भारत के युवाओं को रूस और यूक्रेन के युद्ध में धकेला जा रहा है, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने आज दी यह प्रतिक्रिया रूस और यूक्रेन के युद्ध में भारतीय नागरिक मोहम्मद असफ़ान की मौत के बाद

काँग्रेस ने वीरवार को कहा है कि भारत के युवाओं को रूस और यूक्रेन के युद्ध में धकेला जा रहा है। काँग्रेस ने आज यह प्रतिक्रिया रूस और यूक्रेन के युद्ध में भारतीय नागरिक मोहम्मद असफ़ान की मौत के बाद दी।
काँग्रेस ने कहा कि भारत के युवा बेरोज़गारी से परेशान हैं। काँग्रेस ने कहा कि ऐसे में उनकी मज़बूरी का फ़ायदा उठाकर उन्हें रूस और यूक्रेन के युद्ध में धकेला जा रहा है।
काँग्रेस ने कहा कि भारतीय नागरिक मोहम्मद असफ़ान के साथ भी यही हुआ। काँग्रेस ने कहा कि उसे नौकरी का झाँसा देकर रूसी सेना में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया। काँग्रेस ने कहा कि अब असफ़ान की मौत हो चुकी है। काँग्रेस ने कहा कि रूस गए कई अन्य भारतीय नौजवानों को भी यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग में भेजे जाने की ख़बरें हैं।
काँग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा की तरह ख़ामोश है। काँग्रेस ने कहा कि ख़ामोश तो होना ही है, नौजवानों को रोज़गार दे नहीं पाए। काँग्रेस ने कहा कि उन्हें दी गई, तो बस जुमलों की गारण्टी।

Comments (0)
Add Comment