कर्नाटक के भाणापुर में बनाया जाएगा भारत का पहला खिलौना विनिर्माण क्लस्टर

इसके इसी वर्ष दिसम्बर तक तैयार होने की है उम्मीद

कर्नाटक के कोप्पल ज़िला के भाणापुर गाँव में भारत का पहला खिलौना विनिर्माण क्लस्टर बनाया जाएगा। इसके इसी वर्ष दिसम्बर तक तैयार होने की उम्मीद है। कर्नाटक के मुख्यमन्त्री बी. ऐस. येदियुरप्पा ने इसकी आधारशिला रखी है।

400 एकड़ से ज़्यादा भूमि में बनाए जा रहे इस क्लस्टर में 5,000 करोड़ रुपये तक का निवेश आने की उम्मीद है। खिलौना-विनिर्माण की 100 से ज़्यादा इकाइयों वाले इस क्लस्टर से लगभग 30,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और लगभग एक लाख लोगों को परोक्ष रूप से रोज़गार मिलने की बात कही जा रही है।

कर्नाटक के मुख्यमन्त्री बी. ऐस. येदियुरप्पा ने कहा है कि इस कलस्टर में रोज़गार के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमन्त्री ने कहा कि जो महिलाएं अभी प्रतिदिन 200 रुपये कमा रही हैं वो इसमें प्रतिदिन 600 रुपये कमा सकेंगी।

Comments (0)
Add Comment