भारत के वित्त मन्त्रालय ने प्रौद्योगिकी कम्पनी इनफ़ोसिस के प्रबन्ध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख को समन जारी किया है। वित्त मन्त्रालय ने सलिल पारेख को 23 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है। मन्त्रालय ने यह सख़्ती नए ई-फ़ाइलिंग पोर्टल में आ रही गड़बड़ियों का समाधान न किए जाने के कारण की है।
आयकर विभाग ने कहा है कि वित्त मन्त्रालय ने इनफ़ोसिस के प्रबन्ध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख को 23 अगस्त को यह स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया है कि ढाई महीने के बाद भी नए ई-फाइलिंग पोर्टल में गड़बड़ियों का समाधान क्यों नहीं किया गया है। इस कम्पनी ने ई-फ़ाइलिंग पोर्टल तैयार किया है जिसमें लगातार समस्याएं आ रही हैं और 21 अगस्त से यह पोर्टल उपलब्ध ही नहीं है।