भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबन्धन (इण्डिया) की समन्वय समिति ने शनिवार को सीट बटवारे और संयुक्त कार्यक्रमों पर चर्चा की है। इण्डिया की समन्वय समिति के नेताओं की आज बैठक हुई, जिसमें सीट बटवारे से लेकर पार्टियों के संयुक्त कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज इण्डिया की समन्वय समिति के नेताओं की बैठक के बाद कहा कि हर कोई इस बात से ख़ुश है कि सीट बटवारे पर बातचीत सकारात्मक तरीक़े से आगे बढ़ रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस ने आने वाले दिनों में इण्डिया पार्टियों द्वारा संयुक्त कार्यक्रमों बारे भी चर्चा की। खड़गे ने कहा कि उन्होंने राहुल गाँधी के साथ इण्डिया के सभी पार्टियों को अपनी सुविधानुसार भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने और इस देश के आम लोगों को परेशान करने वाले सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों को उठाने के अवसर का उपयोग करने के लिए आमन्त्रित किया।