एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप के लिए किया गया भारतीय टीम का ऐलान

रोहित शर्मा होंगे भारत में पाँच अक्तूबर से शुरु हो रहे इस एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान

एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत में पाँच अक्तूबर से शुरु हो रहे इस एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। भारतीय क्रिकेट कनट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने आज श्रीलंका में दोपहर 1:30 बजे एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय टीम की घोषणा की।
अजित अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ श्रीलंका के कैण्डी में हुए संवाददाता सम्मेलन में टीम के 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के. ऐल. राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पण्ड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव होंगे।
भारत का पहला मुक़ाबला आठ अक्तूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से होगा।

Comments (0)
Add Comment