गलवां और गोग्रा हॉट स्प्रिंग से अब भारतीय सैनिक भी हटे पीछे

इस क्षेत्र में उखाड़ दिए गए हैं तम्बू और गश्त पर लगा दी गई है रोक

गलवां और गोग्रा हॉट स्प्रिंग से चीनी सैनिकों के पीछे हटने के बाद अब भारतीय सैनिक भी पीछे हट गए हैं। इस तरह गलवां और गोग्रा हॉट स्प्रिंग से दोनों देशों की सेनाएं अब डेढ़-डेढ़ किलोमीटर पीछे हट चुकी हैं। इस क्षेत्र में तम्बू उखाड़ दिए गए हैं और गश्त पर रोक लगा दी गई है। पैंगोंग को लेकर स्थिति अभी भी साफ़ नहीं हुई है।

Comments (0)
Add Comment