सरकार ने की 150 ट्रेनों और 50 रेलवे स्टेशनों को निजी क्षेत्र को देने की तैयारी

तेजस ऐक्सप्रैस के बाद सरकार 150 ट्रेनों और 50 रेलवे स्टेशनों को निजी क्षेत्र को देने की तैयारी कर रही है। एक जानकारी के अनुसार इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। देश के रेल मन्त्रालय द्वारा यह फ़ैसला नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त से बातचीत के बाद लिया गया है। अमिताभ ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी. के. यादव को इस सम्बन्ध में एक पत्र भी लिखा था। इसमें देश की 150 ट्रेनों और 50 रेलवे स्टेशनों का निजीकरण करने की बात कही गई थी।
ग़ौरतलब है कि सरकार ने कुछ दिन पहले ही देश की पहली निजी ट्रेन तेजस को चलाने की मंज़ूरी दी थी।

Comments (0)
Add Comment