ज़िला सिरमौर के धौला कुआँ में बनने जा रहा है इण्डियन इनस्टिच्यूट ऑफ़ मैनेजमैण्ट

इस संस्थान के प्रथम चरण के कार्य को 392.51 करोड़ रुपये के व्यय से किया जाएगा पूरा

ज़िला सिरमौर के धौला कुआँ में इण्डियन इनस्टिच्यूट ऑफ़ मैनेजमैण्ट (आईआईऐम) बनने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर, केन्द्रीय शिक्षा मन्त्री रमेश पोखरियाल निशंक, केन्द्रीय शिक्षा राज्य मन्त्री संजय धोत्रे और केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले मन्त्री अनुराग ठाकुर ने इसकी आधारशिला रखी। इस संस्थान के प्रथम चरण के कार्य को 392.51 करोड़ रुपये के व्यय से पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को आईआईऐम वर्ष 2014 में प्रदान किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊना में आईआईआईटी, बिलासपुर में एम्स और काँगड़ा में केन्द्रीय विश्वविद्यालय व निफ़्ट जैसे राष्ट्रीय संस्थान पहले से ही कार्य कर रहे हैं। केन्द्रीय शिक्षा मन्त्री ने कहा कि इस संस्थान को इस क्षेत्र का बेहतरीन संस्थान बनाने के लिए केन्द्र सरकार सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश के आईआईऐम और आईआईटी संस्थान विश्व के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में हैं। केन्द्रीय शिक्षा राज्य मन्त्री ने कहा कि यह संस्थान देश के बेहतरीन विद्यार्थियों को उभारने के पर्याप्त अवसर प्रदान करेगा। केन्द्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामले मन्त्री ने कहा कि आईआईऐम केन्द्र सरकार से राज्य और विशेष रूप से ज़िला सिरमौर के लिए एक बड़ा उपहार है।

Comments (0)
Add Comment