भारत ने बांग्लादेश से तीन अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का आख़िरी मैच 30 रन से जीतकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। श्रृंखला के आख़िरी मैच में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बनाए जबकि बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 144 रन ही बना सकी। हैट-ट्रिक के साथ छह विकेट लेने वाले दीपक चाहर को प्लेयर ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। दीपक को प्लेयर ऑफ़ दि सीरीज़ भी चुना गया।
श्रृंखला का पहला मैच बांग्लादेश ने सात विकेट से और दूसरा मैच भारत ने आठ विकेट से जीता था।