भारत ने बाँग्लादेश से दो अन्तर्राष्ट्रीय टैस्ट क्रिकेट मैच की शृंखला जीत ली है। भारत ने शृंखला के दूसरे मैच में बाँग्लादेश को तीन विकेट से हराकर शृंखला 2-0 से जीती।
शृंखला के दूसरे मैच में रविचन्द्रन अश्विन को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। भारत ने शृंखला का पहला मैच 188 रन से जीता था। इसमें कुलदीप यादव को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया था।
चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ़ दि सीरीज़ घोषित किया गया।