भारत ने तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। श्रृंखला के अन्तिम मैच में भारत ने इंग्लैण्ड को सात रन से हराया।
श्रृंखला के अन्तिम मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की टीम 48.2 ओवर में 329 रन बनाकर ऑउट हो गई। जवाब में इंग्लैण्ड की टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 322 रन ही बना सकी।
सैम करन को मैन ऑफ़ दि मैच और जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ़ दि सीरीज़ चुना गया।