आख़िरी और निर्णायक मैच में भारत ने वैस्ट इण्डीज़ को हराकर जीती श्रृंखला

तीन अन्तर्राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के कटक में खेले गए आख़िरी और निर्णायक मैच में भारत ने वैस्ट इण्डीज़ को चार विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। वैस्ट इण्डीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाँच विकेट खोकर 315 रन बनाए। जवाब में भारत ने जीत का लक्ष्य आठ गेंदें शेष रहते छह विकेट पर 317 रन बनाकर हासिल कर लिया।
विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ दि मैच और रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ दि सीरीज़ घोषित किया गया।

Comments (0)
Add Comment