तीन अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के तीसरे और आख़िरी मैच में भारत ने श्रीलंका को 78 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली है। श्रृंखला के आख़िरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 15.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 123 रन ही बना सकी।
इससे पहले भारत ने इन्दौर में खेला गया श्रृंखला का दूसरा मैच सात विकेट से जीता था जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ़ दि मैच और नवदीप सैनी को मैन ऑफ़ दि सीरीज़ घोषित किया गया।