भारत ने बांग्लादेश से आख़िरी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैच और श्रृंखला जीती

भारत ने दो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैचों की श्रृंखला के आख़िरी मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली है।
कोलकाता में खेले गए डे ऐण्ड नाइट टैस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 106 रन पर ही सिमट गई थी। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित कर दी थी। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाई और नौ विकेट पर 195 रन ही बना सकी। बांग्लादेश का एक खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट हो गया था जो दोबारा खेलने मैदान पर नहीं उतर सका।
इशान्त शर्मा को प्लेयर ऑफ़ दि मैच और प्लेयर ऑफ़ दि सीरीज़ घोषित किया गया।

Comments (0)
Add Comment