भारत ने न्यूज़ीलैण्ड से तीन टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला का पहला मैच जीत लिया है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड पर छह विकेट से जीत दर्ज की।
भारत ने टॉस जीता और न्यूज़ीलैण्ड को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा। न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। भारत ने 19.4 ओवर में 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। शृंखला का अगला मैच 19 नवम्बर को खेला जाएगा।