भारत ने जीता तीन टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला का पहला मैच

शृंखला के पहले मैच में भारत ने वैस्टइण्डीज़ पर छह विकेट से की जीत दर्ज

भारत ने वैस्टइण्डीज़ से तीन टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला का पहला मैच जीत लिया है। शृंखला के पहले मैच में भारत ने वैस्टइण्डीज़ पर छह विकेट से जीत दर्ज की।
भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वैस्टइण्डीज़ ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 157 रन बनाए। भारत ने जीत का लक्ष्य सात गेंदें बाकि रहते चार विकेट पर 162 रन बनाकर हासिल कर लिया।
भारत के रवि बिश्नोई को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। शृंखला का अगला मैच 18 फ़रवरी को खेला जाएगा।

Comments (0)
Add Comment