भारत ने वैस्टइण्डीज़ से तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला का पहला मैच जीत लिया है। अहमदाबाद में खेले गए शृंखला के पहले मैच में भारत ने वैस्टइण्डीज़ पर छह विकेट से जीत दर्ज की।
भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वैस्टइण्डीज़ की टीम 43.5 ओवर में 176 रन पर ऑउट हो गई। इसके बाद भारत की टीम ने जीत का लक्ष्य 28 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर हासिल कर लिया।
युज़वेन्द्र चहल को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। शृंखला का अगला मैच नौ फ़रवरी को खेला जाएगा।