भारत ने रविवार को क्रिकेट का एशिया कप जीत लिया है। भारत ने आज रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप ख़िताब अपने नाम किया। भारत ने एशिया कप के फ़ाइनल मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।
फ़ाइनल मैच में श्रीलंका की टीम सिर्फ़ 50 रन पर ही सिमट गई। भारत ने जीत का लक्ष्य 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ़ दि मैच और कुलदीप यादव को मैन ऑफ़ दि सीरीज़ चुना गया।