भारत ने सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत और सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फ़िल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीता है। अमरीका के लॉस एंजिलिस में आयोजित 95वें ऑस्कर समारोह में भारतीय फ़िल्म रौद्रम रानम रुधिरम यानि राइज़ रोर रिवोल्ट (आरआरआर) के गीत नाटू-नाटू को सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत और वृत्तचित्र लघु फ़िल्म दि ऐलिफ़ैण्ट व्हिस्परर्स को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फ़िल्म का पुरस्कार दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत का पुरस्कार नाटू-नाटू के गीतकार चन्द्रबोस और संगीतकर ऐम. ऐम. कीरवानी ने ग्रहण किया। सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फ़िल्म का पुरस्कार दि ऐलिफ़ैण्ट व्हिस्परर्स की निर्देशक कार्तिकी गोन्ज़ाल्विस और निर्माता गुनीत मोंगा ने लिया।
ऑस्कर समारोह में भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी मौजूद थीं। इस समारोह में दीपिका पादुकोण प्रस्तोता के तौर पर शामिल हुईं।