भारत ने तीन टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। श्रृंखला के आख़िरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रन से हराया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर बन में पाँच विकेट पर 186 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्वेपसन को मैन ऑफ़ दि मैच और भारत के हार्दिक पाण्ड्या को मैन ऑफ़ दि सीरीज़ चुना गया।