इण्डिया ने की विधानसभा उप-चुनावों में 13 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज

ऐनडीए को आज मिलीं सात राज्यों के उप-चुनावों के नतीजों में दो ही सीटें

इण्डिया ने शनिवार को सात राज्यों के विधानसभा उप-चुनावों में 13 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐनडीए को आज सात राज्यों के उप-चुनावों के नतीजों में दो ही सीटें मिलीं। सात राज्यों के विधानसभा उप-चुनावों में 13 सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था।
सात राज्यों के विधानसभा उप-चुनावों में पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखण्ड की दो और तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पंजाब और बिहार की एक-एक सीट पर चुनाव हुए थे। काँग्रेस और टीऐमसी ने चार-चार, बीजेपी ने दो, डीऐमके और आप ने एक-एक सीट जीती। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली।
टीऐमसी ने पश्चिम बंगाल की चारों सीटें जीतीं। काँग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में तीन में से दो और उत्तराखण्ड में काँग्रेस ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की। बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में तीन में से एक और मध्य प्रदेश में एकमात्र सीट पर जीत दर्ज की। डीऐमके ने तमिलनाडु, आप ने पंजाब की एक-एक सीट पर जीत दर्ज की। बिहार में एक निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली।

Comments (0)
Add Comment