भारत ने वैस्ट इण्डीज़ से एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला जीती

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे और आख़िरी मैच में वैस्ट इण्डीज़ को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला 2-0 से जीत ली है। पोर्ट ऑफ़ स्पेन में श्रृंखला के आख़िरी मैच में वैस्ट इण्डीज़ ने 35 ओवर में सात विकेट पर 240 रन बनाए। भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 255 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 32.3 ओवर में चार विकेट पर 256 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ दि मैच का ख़िताब दिया गया। विराट ने 14 चौकों की मदद से 99 गेंदों में 114 रन बनाए। विराट कोहली को श्रृंखला में सबसे ज़्यादा रन बनाने के कारण प्लेयर ऑफ़ दि सीरीज़ का पुरस्कार भी दिया गया।

Comments (0)
Add Comment