भारत ने न्यू ज़ीलैण्ड से पाँच अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच जीतकर श्रृंखला में ली 1-0 की बढ़त

भारत ने न्यू ज़ीलैण्ड से पाँच अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच छह विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑकलैण्ड के ईडन पार्क में खेले गए इस मैच में न्यू ज़ीलैण्ड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट पर 203 रन बनाए जबकि भारत ने जीत का लक्ष्य एक ओवर शेष रहते चार विकेट पर 204 रन बनाकर हासिल कर लिया।
58 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। श्रृंखला का दूसरा मैच 26 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Comments (0)
Add Comment