इन्दौर में खेले गए तीन अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 142 रन बनाए। भारत ने 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 144 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
चार ओवर में अठारह रन देकर दो विकेट लेने वाले नवदीप सैनी को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया।
बारिश के कारण पहला मैच नहीं हो पाया था। श्रृंखला का तीसरा और आख़िरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।