विपक्षी गठबन्धन इण्डियन नैशनल डैवैलपमैण्ट इनक्लूसिव अलायन्स (इण्डिया) ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मणिपुर में शान्ति और सद्भाव के लिए फ़ौरन हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। विपक्षी गठबन्धन इण्डिया के साँसदों का एक प्रतिनिधिमण्डल आज द्रौपदी मुर्मू से मिला और मणिपुर में शान्ति और सद्भाव स्थापित करने के लिए उनसे फ़ौरन हस्तक्षेप की माँग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रपति से मुलाक़ात के बाद आज काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर में 92 दिनों से हिंसा जारी है, लेकिन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी वहाँ अब तक नहीं गए और मणिपुर बारे अब तक संसद में भी नहीं बोले। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर का दौरा करें और वहाँ शान्ति बहाली के लिए क़दम उठाएं। खड़गे ने कहा कि विपक्ष सिर्फ़ मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहता है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी इससे बचना चाह रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष ने अपनी माँगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है।