भारत जितना नरेन्द्र मोदी और मोहन भागवत का उतना ही महमूद का भी है, बोले महमूद मदनी

महमूद मदनी ने कहा कि न महमूद उनसे एक इंच आगे हैं और न ही वो महमूद से एक इंच आगे हैं

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द प्रमुख महमूद मदनी ने शनिवार को कहा है कि भारत जितना नरेन्द्र मोदी और मोहन भागवत का देश है उतना ही महमूद का भी है। महमूद मदनी ने कहा कि न महमूद उनसे एक इंच आगे हैं और न ही वो महमूद से एक इंच आगे हैं।
महमूद मदनी ने यह प्रतिक्रिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद दी है। मोहन भागवत ने कहा था कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

Comments (0)
Add Comment