लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर का पुनर्गठन भारत का आन्तरिक मामला है – रानिल विक्रमसिंघे

श्रीलंका के प्रधानमन्त्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर का पुनर्गठन भारत का आन्तरिक मामला है। उन्होंने कहा कि आख़िरकार लद्दाख भारतीय राज्य (केन्द्र-शासित प्रदेश) बन जाएगा। विक्रमसिंघे ने यह भी कहा कि लद्दाख में 70 प्रतिशत बौद्ध-आबादी है और यह पहला बौद्ध-बहुल भारतीय राज्य होगा।

Comments (0)
Add Comment