भारतीय राष्ट्रीय जनतान्त्रिक समावेशी गठबन्धन (इण्डिया) ने शुक्रवार को अपनी कोऑर्डिनेशन कमिटी का ऐलान कर दिया है। इसमें कुल 14 सदस्य होंगे। इण्डिया की कोऑर्डिनेशन कमिटी का ऐलान आज मुम्बई में आयोजित 28 दलों की बैठक में किया गया।
इण्डिया की कोऑर्डिनेशन कमिटी में 14 अलग-अलग दलों के सदस्य हैं। इसमें काँग्रेस के के. सी. वेणुगोपाल, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के संजय राउत, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (ऐनसीपी) के शरद पवार, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (जेऐमऐम) के हेमन्त सोरेन, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) के ऐम. के. स्टालिन, नैशनल कॉनफ़रैन्स (ऐनसी) के उमर अब्दुल्ला, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के ललन सिंह, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव, पीपल्स डैमोक्रैटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ़्ती, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के डी. राजा, तृणमूल काँग्रेस (टीऐमसी) के अभिषेक बनर्जी, समाजवादी पार्टी (ऐसपी), के जावेद अली ख़ान और आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा सदस्य होंगे। अभी मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीऐम) की ओर से कोई सदस्य नहीं दिया गया है।