हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि भारत-अमरीका द्विपक्षीय सम्बन्ध वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का उदाहरण हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि ये सम्बन्ध एक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के रूप में विकसित हुए हैं। जय राम ने कहा कि ये सम्बन्ध साझे लोकतान्त्रिक मूल्यों और द्विपक्षीय, क्षेत्रिय एवं वैश्विक मुद्दों पर बढ़ते समावेश पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि इससे द्विपक्षीय सम्बन्धों को मज़बूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करने के लिए अवसर सृजित हो रहे हैं। जय राम ठाकुर ने ये विचार भारत में अमरीकी राजदूत केनेथ आई. जस्टर से बातचीत करते हुए रखे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि उद्यमियों को राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के समुचित अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का शान्त वातावरण और मनमोहक घाटियां पर्यटकों को बार-बार यहाँ आने के लिए आकर्षित करती हैं। जय राम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियां अमरीका के कोलोराडो और कैलिफ़ोर्निया राज्य से मिलती-जुलती हैं। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन के क्षेत्र में परस्पर सहयोग की अपार सम्भावनाएं हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाग़वानी और सम्बन्धित क्षेत्रों में भी निवेश की अपार सम्भावनाएं उपलब्ध हैं। जय राम ने कहा कि प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज, सीए स्टोर, पैक हॉउस और प्रसंस्करण इकाई आदि क्षेत्रों में भी निवेश की काफ़ी क्षमता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं इस वर्ष 26 जून को अमरीका-भारत उद्योग कॉउंसिल के साथ आयोजित वैबिनार में भाग लिया और औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के अवसरों के विषय में प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा की।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य में बल्क ड्रग पार्क और मैडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने के लिए मज़बूत दावेदार बनकर उभरा है। जय राम ने कहा कि विभिन्न अमरीकी कम्पनियां पहले से ही राज्य में दवाओं के उत्पादन का कार्य कर रही हैं। उन्होंने अमरीकी राजदूत से अमरीका की बल्क ड्रग और मैडिकल डिवाइस कम्पनियों को प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर भारत में अमरीका के राजदूत केनेथ आई. जस्टर ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच दशकों से मज़बूत साँस्कृतिक और व्यापारिक सम्बन्ध रहे हैं। जस्टर ने कहा कि वो हिमाचल प्रदेश में निवेश के लिए उपलब्ध अपार सम्भावनाओं को प्रदर्शित करने में मदद करेंगे।