इण्डिया गठबन्धन किसानों को दस साल की पीड़ा और अन्याय से मुक्ति दिलाएगा, बोले जयराम

जयराम रमेश आज कर रहे थे केंद्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित

काँग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा है कि इण्डिया गठबन्धन किसानों को पिछले दस साल की पीड़ा और अन्याय से मुक्ति दिलाएगी। जयराम रमेश आज केंद्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
जयराम रमेश ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने पूँजीपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रुपये का क़र्ज़ माफ़ किया, लेकिन किसानों का एक रुपया भी माफ़ नहीं किया। जयराम ने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने किसानों का 72,000 करोड़ रुपये का क़र्ज़ माफ़ किया था।
जयराम रमेश ने कहा कि काँग्रेस ने जनता के सामने पाँच न्याय और 25 गारण्टी रखी हैं। जयराम रमेश ने कहा कि काँग्रेस किसानों के लिए भी पाँच न्याय लेकर आई है, जिनमें ऐमऐसपी की क़ानूनी गारण्टी और क़र्ज़माफ़ी मुख्य हैं।

Comments (0)
Add Comment