काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि इण्डिया गठबन्धन ने चुनावों के बाद की रणनीति पर चर्चा की है। इण्डिया गठबन्धन की आज नई दिल्ली में काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एक बैठक हुई।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इण्डिया गठबन्धन की क़रीब ढाई घण्टे तक बैठक चली। खड़गे ने कहा कि इस बैठक में हमने कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमें मतगणना के दिन कैसी रणनीति रखनी है, इस पर भी सभी दलों के साथ बातचीत की है।