हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि कोविड परीक्षण बढ़ाएं और टीकाकरण अभियान को प्रोत्साहित करें। जय राम ठाकुर ने स्थानीय स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना के पाँच से ज़्यादा मामले वाले क्षेत्रों को मिनी कण्टेनमैण्ट ज़ोन घोषित करने के निर्देश दिए। जय राम ने कहा कि कोरोना परीक्षण की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने स्थानीय निकायों और स्वयंसेवी संस्थाओं से लोगों को कोरोना के बढ़ रहे मामलों के विषय में जागरूक करने में प्रदेश सरकार की सहायता करने का आग्रह किया। जय राम ठाकुर काँगड़ा और चम्बा ज़िलों में कोविड-19 महामारी में हुई बढ़ौतरी पर समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि काँगड़ा और चम्बा, दोनों ज़िलों में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ रही है। जय राम ने कहा कि होम आइसोलेशन के तहत व्यक्तियों की नियमित रूप से निगरानी की जानी चाहिए एवं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनका उचित मार्गदर्शन किया जाना चाहिए और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा उन्हें थर्मामीटर, ऑक्सिमीटर और दवाइयां उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नए रोगियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए टाण्डा मैडिकल कॉलेज में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई जानी चाहिए।