हिमाचल प्रदेश सरकार की प्राथमिकता राज्य का समावेशी विकास है। यह बात हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमन्त्री मुकेश अग्निहोत्री ने उनसे मिलने आए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ बातचीत के दौरान कही।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की सत्ता सम्भालने के बाद पहले दिन से ही सरकार पूरे समर्पण और उत्साह के साथ काम कर रही है। मुकेश ने कहा कि पूरे राज्य का समान और सन्तुलित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।