उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र शिवसेना ने किया राकेश टिकैत से सम्पर्क

इस सिलसिले में शिवेसना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री उद्धव ठाकरे ने की है राकेश टिकैत से बातचीत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र शिवसेना ने किसानों के बड़े नेता राकेश टिकैत से सम्पर्क किया है। इस सिलसिले में शिवेसना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री उद्धव ठाकरे ने राकेश टिकैत से बातचीत की है। पार्टी के बड़े नेता संजय राउत ने भी मुज़फ़्फ़रनगर जाकर किसान नेताओं से बातचीत की है और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में उनकी मदद हासिल करने की कोशिश की है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में शिवसेना 50-100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है। इसके लिए शिवसेना की नज़र किसानों की मदद हासिल करने पर है।

Comments (0)
Add Comment