राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि मोदी सरकार में आम जनता का ध्यान भटकाकर उनकी जेब से पैसा निकाला जा रहा है। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि हिन्दुस्तान के 73 प्रतिशत बब्बर शेर लोग आज सो रहे हैं, डर गए हैं, यह देश की सच्चाई है। राहुल ने कहा कि 73 प्रतिशत लोग कहते रहे कि यह चीज़ नहीं होनी चाहिए, लेकिन अगर अदाणी और नरेन्द्र मोदी ने तय कर लिया, तो वह होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें मतलब नहीं, देश के 73 प्रतिष्ठित लोग क्या चाहते हैं।