कर्नाटक के विजयपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने काँग्रेस कार्यालय पर विनायक दामोदर सावरकर के पोस्टर लगाए हैं। भाजपा के एक पदाधिकारी ने काँग्रेस कार्यालय पर पोस्टर चिपकाने की साज़िश करने की बात क़ुबूल कर ली है।
भाजपा के इस पदाधिकारी ने कहा कि हम लोग ही हैं जिन्होंने सावरकर की फोटो चिपकाई है। इसने कहा कि काँग्रेस सावरकर पर बार-बार विवाद खड़ा कर रही है। इसने कहा कि काँग्रेसियों को सावरकर का सम्मान करना चाहिए और उनके बारे किताबें पढ़नी चाहिए।
फिलहाल पुलिस ने ये पोस्टर हटा दिए हैं और इस इलाक़े में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।