रक्षा और विदेशी मामलों के विशेषज्ञ ब्रह्म चेलानी ने शनिवार को कहा है कि अभी तक भारत और चीन सीमा-विवाद को लेकर जितना भी सैन्य क्षमता का नुकसान हुआ है वो कीमत सिर्फ़ भारत ने चुकाई है। ब्रह्म चेलानी ने कहा कि भारत को पैट्रोलिंग पॉइण्ट 15 में नए प्रतिरोध का सामना करना होगा। चेलानी ने कहा कि यहाँ पर पहले जैसी हालत भी नहीं रहेगी।
ग़ौरतलब है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच डेपसचॉक इलाक़े को लेकर विवाद काफ़ी दिनों से चल रहा है। इस इलाक़े को लेकर दोनों देशों के बीच अभी भी गतिरोध बना हुआ है।