भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि चुनावों में उम्मीदवारों को समाचार माध्यमों में विज्ञापन के ज़रिये अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार शनिवार को शिमला में चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के बाद संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
हिमाचल प्रदेश में चुनावों की तैयारियों का जायज़ा लेने के बाद राजीव कुमार ने कहा कि 68.64 लाख की जनसंख्या वाले इस राज्य में कुल 53.08 लाख मतदाता हैं। राजीव ने कहा कि इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 27,23,840 और महिला मतदाताओं की संख्या 26,64,549 है।
राजीव कुमार ने लोगों से चुनावों में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की।