जिस समाज में अन्याय होता है, वहाँ नफ़रत और हिंसा ही फैलेगी, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी आज बोल रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में एक जनसभा में

राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि जिस समाज में अन्याय होता है, वहाँ नफ़रत और हिंसा ही फैलेगी। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में एक जनसभा में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश में बीजेपी के लोग नफ़रत और हिंसा क्यों फैला रहे हैं। राहुल ने कहा कि हमें यात्रा के दौरान समझ आया कि देश में हर रोज़ किसानों, मज़दूरों, ग़रीबों, छोटे व्यापारियों के साथ अन्याय हो रहा है।
राहुल गाँधी ने कहा कि नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है, इस लाइन से कोई भी व्यक्ति काँग्रेस की पूरी विचारधारा को समझ सकता है। राहुल ने कहा कि हिन्दुस्तान का डीऐनए मोहब्बत का डीऐनए है, इसमें नफ़रत है ही नहीं।

Comments (0)
Add Comment