पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान ख़ान ने अमरीका से लौटने के बाद कहा है कि पाकिस्तान कश्मीरियों का साथ देगा, भले ही दुनिया ऐसा न करे। इमरान ने कहा कि जो लोग कश्मीरियों के साथ खड़े हैं वो जिहाद कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि चाहे दुनिया कश्मीरियों के साथ हो या न हो, वो उनके साथ खड़े हैं।