इमरान ख़ान ने माना कि भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ेगा

पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान ख़ान ने माना है कि अगर भारत के साथ परम्परागत युद्ध हुआ तो उनके देश को हार का सामना करना पड़ेगा। इमरान ने कहा कि ऐसे हालात में पाकिस्तान के पास दो ही विकल्प होंगे, या तो वह आत्मसमर्पण करे या फिर आख़िरी दम तक आज़ादी की लड़ाई लड़े। उन्होंने यकीन ज़ाहिर किया कि पाकिस्तानी अपनी आज़ादी की लड़ाई आख़िरी साँस तक लडेंगे। इमरान ने कहा कि जब परमाणु शक्ति-सम्पन्न दो देश लड़ेंगे तो इसके अपने ही नतीजे होंगे। उन्होंने मौजूदा हालात के मद्दे-नज़र दोनों देशों के बीच किसी बड़े संघर्ष या युद्ध के ख़तरे का अन्देशा भी जताया है।

Comments (0)
Add Comment