काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि अगर हमें लोकतन्त्र और संविधान को ज़िन्दा रखना है, तो हमें लड़ना होगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि हमारे देश की एकता को बीजेपी-आरऐसऐस तोड़ रहे हैं। खड़गे आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम में एक जनसभा में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारा देश विविधता में एकता से भरा है, लेकिन बीजेपी-आरऐसऐस एक भाषा, एक नेता, एक चुनाव और एक विचारधारा को देश पर थोपना चाहती है। खड़गे ने कहा कि हमारे देश की विविधता में एकता को बीजेपी-आरऐसऐस तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को पुल की तरह जोड़ रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हिन्दुस्तान में ब्रह्मपुत्र नदी पर पहला पुल पण्डित नेहरु ने बनाया था, लेकिन अब लोग केवल लूटने के लिए काम कर रहे हैं।