काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि अगर हम चुप बैठे, अपने हक़ हासिल नहीं किए, तो संविधान ख़त्म हो जाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज पश्चिम बंगाल के सुजापुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर हम चुप बैठे और अपने हक़ के लिए खड़े नहीं हुए, तो निश्चित ही लोकतन्त्र और संविधान ख़त्म हो जाएगा। खड़गे ने कहा कि यह ख़तरे की घण्टी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार फिर से आई तो नरेंद्र मोदी तानाशाह बन जाएंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश से भाईचारे को ख़त्म कर देंगे।