काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि अगर हम ग़रीबों के लिए कुछ करते हैं, तो मोदी जी कहते हैं कि ये लोग रेवड़ी बाँट रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राजस्थान के भरतपुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राजस्थान में ग़रीबों की सरकार है। खड़गे ने कहा कि आज अगर हम ग़रीबों के लिए कुछ करते हैं, तो मोदी जी कहते हैं कि ये लोग रेवड़ी बाँट रहे हैं, ग़रीबों के लिए पूरा ख़ज़ाना लुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अरबपतियों का क़रीब 15 लाख करोड़ रुपये क़र्ज़ माफ़ कर दिया, लेकिन किसानों का क़र्ज़ माफ़ नहीं कर सके।