मध्य प्रदेश के किसान और मज़दूर मज़बूत नहीं हैं, तो हिन्दुस्तान कमज़ोर है, बोले राहुल

राहुल गाँधी आज कर रहे थे मध्य प्रदेश के विदिशा में एक जनसभा को सम्बोधित

राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि मध्य प्रदेश के किसान और मज़दूर मज़बूत नहीं हैं, तो हिन्दुस्तान कमज़ोर है। राहुल आज मध्य प्रदेश के विदिशा में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस का मक़सद पैसा ग़रीबों के जेब में डालने का है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मक़सद आपका पैसा अदाणी जैसे अरबपतियों और बड़े ठेकेदारों को देने का है। राहुल ने कहा कि मोदी जी देश का पूरा फ़ायदा अदाणी, अम्बानी को दे देते हैं।

Comments (0)
Add Comment