अगर काँग्रेस सत्ता में आती है तो किसान-क़ानूनों को ख़त्म कर देगी – राहुल गाँधी

राहुल ने पंजाब के मोगा ज़िला के बढनी गाँव में तीन कृषि क़ानूनों को लेकर भारत सरकार पर निशाना साधते हुए यह सवाल किया कि अगर ये क़ानून किसानों के हित में हैं तो वो क्यों कर रहे हैं इनका विरोध

काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि अगर काँग्रेस सत्ता में आती है तो किसान-क़ानूनों को ख़त्म कर देगी। राहुल ने पंजाब के मोगा ज़िला के बढनी गाँव में तीन कृषि क़ानूनों को लेकर भारत सरकार पर निशाना साधते हुए यह सवाल किया कि अगर ये क़ानून किसानों के हित में हैं तो वो इनका विरोध क्यों कर रहे हैं।
राहुल ने कहा कि प्रधानमन्त्री कहते हैं कि किसानों के लिए क़ानून बनाए जा रहे हैं। राहुल ने सवाल उठाया कि अगर क़ानून किसानों के लिए बनाए जा रहे हैं तो लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा क्यों नहीं की गई। उन्होंने सरकार से पूछा कि अगर किसान इन क़ानूनों से ख़ुश हैं तो वो पूरे देश में आन्दोलन क्यों कर रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि संसद द्वारा हाल ही में तीन विधेयकों कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020; किसान (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) मूल्य आश्वासन अनुबन्ध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020 को पारित किया गया था। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी इन विधेयकों को मंज़ूरी प्रदान कर दी है।

Comments (0)
Add Comment