बृजभूषण शरण सिंह को 15 जून तक गिरफ़्तार नहीं किया तो फिर से दिया जाएगा धरना

बजरंग पूनिया ने आज हरियाणा में हुई एक खाप पंचायत में किया यह ऐलान

पहलवान बजरंग पूनिया ने शनिवार को ऐलान किया है कि केन्द्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह को 15 जून तक गिरफ़्तार नहीं किया तो फिर से धरना दिया जाएगा। बजरंग पूनिया ने आज यह ऐलान हरियाणा में हुई एक खाप पंचायत में किया। आज हरियाणा के सोनीपत में हुई इस खाप पंचायत में पहलवान बजरंग पूनिया के अलावा साक्षी मलिक भी मौजूद थीं।
बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने खाप प्रतिनिधियों को गृह मन्त्री अमित शाह और खेल मन्त्री अनुराग ठाकुर से हुई बातचीत बारे बताया। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी के लिए तैयार नहीं है।
बजरंग पूनिया ने कहा कि सरकार ने इस मामले में कार्रवाई के लिए 15 जून तक का समय लिया है। बजरंग ने कहा कि अगर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी के लिए फिर से धरना दिया जाएगा।
पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि वो यह साफ़ करती हैं कि वो सब साथ हैं। साक्षी ने कहा कि वो, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट तीनों साथ हैं और साथ ही रहेंगे।

Comments (0)
Add Comment