राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि वो अगले संसद सत्र में लद्दाख के ज़रूरी मुद्दों को सदन में उठाएंगे। राहुल ने आज लद्दाख दौरे के आख़िरी दिन कारगिल में एक रैली को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने आज कहा कि लद्दाख के हर क्षेत्र में स्थानीय और केन्द्रीय समस्याएं हैं। राहुल ने कहा कि लद्दाख के लोगों की राजनीतिक आवाज़ दबाई जा रही है। उन्होंने कहा कि रोज़गार के सरकार के सभी वादे झूठे निकले। राहुल गाँधी ने कहा कि यहाँ मोबाइल नैटवर्क और हवाई सुविधा की कमी है। राहुल ने कहा कि अगले संसद सत्र में इन सभी मुद्दों को सदन में उठाएंगे।
राहुल गाँधी ने कहा कि चीन ने हमसे हज़ारों किलोमीटर ज़मीन छीनी, लेकिन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर झूठ बोला। राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं कि एक इंच भी ज़मीन नहीं गई। उन्होंने कहा कि यह सरासर झूठ है।
राहुल ने कारगिल के लोगों की बहादुरी की तारीफ़ भी की। राहुल ने कहा कि जब भी सीमा पर जंग हुई है, तब कारगिल के लोग एक आवाज़ पर भारत के साथ खड़े हुए हैं।