मैंने पूरा किया है पण्डित जवाहर लाल नेहरु का शुरु किया काम, बोले नरेन्द्र मोदी

नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में आयोजित पर्यावरण मन्त्रियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही यह बात

भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा है कि जिस काम की शुरुआत देश के पहले प्रधानमन्त्री पण्डित जवाहर लाल नेहरु ने की थी उसे मैंने पूरा किया है। नरेन्द्र मोदी ने यह बात गुजरात में आयोजित पर्यावरण मन्त्रियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजनीतिक समर्थन वाले विकास-विरोधी तत्त्वों ने गुजरात में कई सालों तक नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बाँध के निर्माण को रुकवाकर रखा। मोदी ने कहा कि ऐसा पर्यावरण के नाम पर किया गया।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश का विकास और देशवासियों के जीवन-स्तर को सुधारने के प्रयास आधुनिक इनफ़्रास्ट्रक्चर के बिना सफल नहीं हो सकते। मोदी ने कहा कि पर्यावरण मंज़ूरी के नाम पर देश में आधुनिक इनफ़्रास्ट्रक्चर के निर्माण को उलझाया जाता था।

Comments (0)
Add Comment