मैं ख़ामोशी से काम करने को प्राथमिकता देता हूँ और प्रतिशोध की राजनीति में विश्वास नहीं करता। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शुक्रवार को ज़िला शिमला के ढली में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
इससे पहले जय राम ठाकुर ने शिमला शहर में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। ये लगभग 55 करोड़ रुपये की चार परियोजनाएं हैं।
जय राम ठाकुर ने शिमला के रिज मैदान से 7.64 करोड़ रुपये मूल्य के 21 अत्याधुनिक दमकल वाहनों को भी राज्य के विभिन्न भागों के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।